पानीघाट चौराहा पर अवैध निर्माण एमवीडीए ने गिराया

देश

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को वृंदावन में पानीघाट चौराहा पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। एमवीडीए के नोटिस के बाद भी निर्माणकर्ता ने काम बंद नहीं कराया था।
शुक्रवार को वृंदावन परिक्रमा मार्ग में वृंदावन खादर मोरकुटी के पास राकेश सैनी एवं नरेश द्वारा पानीघाट चौराहा के समीप अवैध निर्माण ग्राउंड फ्लोर तक किया गया था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण ने वाद सं 202/2023-24 और 195/2023-24 दायर किया और निर्माण कार्य को बंद करने के लिए कहा गया परंतु निर्माणकर्ता द्वारा कार्य को बंद नहीं किया गया। उसने लगातार निर्माण का जारी रखा, जिसके फलस्वरुप प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी द्वारा इस अवैध निर्माण को गिराने के आदेश पारित किए गए और नोटिस तामील कराई गई परंतु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण को हटाया नहीं गया। जिस कारण प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व में वृंदावन थाने की पुलिस फोर्स के साथ खादर में किए गए इस अवैध निर्माण को गिरा दिया गया। इस दौरान स्थल पर पुलिस बल के साथ प्राधिकरण के सहायक अभियंता राजेश्वर सिंह और अवर अभियंता एसडी पालीवाल मौजूद थे।

Spread the love