मथुरा। भाजपा के वार्ड अध्यक्ष हरीश अग्रवाल के बड़े भाई एवं दवा विक्रेता अशोक अग्रवाल का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया। गुरुवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो परिजन निजी हॉस्पिटल ले गए। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शाम को ध्रुवघाट स्थित श्मशान घाट पर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। उनको मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र डा.वैभव अग्रवाल द्वारा दी गई। इधर जानकारी मिलने पर उनके जनरल गंज स्थित निवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। शोक व्यक्त करने वालों में सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, थोक दवा विक्रेता भोला यादव, गणेश, भाजपा नेता हेमंत अग्रवाल, बिजली विभाग के राजीव सिंह, अक्षय चूड़ामणि आदि थे। उठावनी शुक्रवार को तीन बजे से चार बजे डैंपियर नगर स्थित चंपा बाल मंदिर में होगी।