मथुरा। बिजली टीम ने वृंदावन में तड़के एक स्थान पर कार्रवाई की। यहां बिजली चोरी के माध्यम से आधा सैकड़ा से अधिक ई रिक्शा चार्ज होते मिले। इसमें रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
बिजली विभाग को सूचना मिल रही थी कि बिजली चोरी से ई रिक्शा की बैटरियों को चार्ज किया जा रहा है। यह कार्य अलग-अलग स्थानों पर होता है। सूचना देने वाले ने गुरुकुल रोड मुखर्जी पार्क के पास एक जगह बताई। इस पर तड़के एसडीओ वृंदावन संदीप वाष्र्णेय, जेई दीपक कुमार के साथ टीम सहित पहुंचे। यहां 50 से अधिक ई रिक्शा की बैटरियों को बिजली से चार्ज किया जा रहा था। अवैध केबिलों को बरामद किया गया। टीम ने वीडियो एवं फोटोग्राफी की। तड़के कार्रवाई की सूचना मिलते ही गड़बड़ी करने वालों में हड़कंप मच गया। टीम ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई कर दी और इसकी सूचना एक्सईएन वृंदावन अनिल कुमार सहित अन्य उच्च अधिकारियों को दे दी गई। एसई शहरी सुबोध कुमार शर्मा के अनुसार प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है।