मथुराl मथुरा रिफाइनरी ने बड़े जोश और देशभक्ति के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया| रिफाइनरी नगर के सहस्त्राब्दी स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कॉर्पोरेट कार्यालय के कार्यक्रम मे वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हुईl इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्री एस एम वैद्य के साथ मिलकर श्री अजय कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख, मथुरा रिफाइनरी ने तिरंगा फहराया और पूरे इंडियनऑयल परिवार ने एक साथ राष्ट्रगान गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी संघ व ऑफिसर्स एसीसिएशन के पदाधिकारियों, डीसी-सीआईएसएफ, केंद्रीय विद्यालय और दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों, दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार विजेताओं, सी आई एस एफ के जवानों और स्कूली बच्चों की सभा को बधाई देते हुए, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख, मथुरा रिफाइनरी श्री अजय कुमार तिवारी ने कहा कि 26 जनवरी सभी भारतीयों के लिए बहुत ही खास दिन है क्योंकि इस दिन हम गणतांत्रिक देश बने और अपना संविधान अपनाया। उन्होंने कहा कि इन सात दशकों में हमने अपने संविधान का पालन किया है और सभी क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई हैl श्री तिवारी ने आईओसी और मथुरा रिफाइनरी की उपलब्धियों को भी साझा किया और निगम को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में सभी कर्मचारियो के प्रयासों की सराहना कीl उन्होंने कहा कि हमने पहले भी विषम परिस्थितियों में बेहतर कार्य कर दिखाया है और आगे भी हमें हर परिस्थिति से पार पाते हुए कामयाबी के नए आयाम बनाने हैl
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रदर्शन और डीपीएस की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन ने माहौल को राष्ट्रवादी जोश से भर दिया। सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा प्रस्तुत डेमो और रिफाइनरी के अग्नि एवं सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और रिफाइनरी के पाँच विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति की गई जिसे सभी ने सराहाl निगम के साथ 25 और 30 साल की लंबी सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को भी कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया।