मथुरा। मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए।
मथुरा पुलिस ने इस वर्ष में 91 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को मंगलवार को लौटाया। करीब 20 लाख से अधिक मूल्य के विभिन्न थाना क्षेत्र से लोगों के गुम हुए मोबाइल को सर्विलांस की टीम ने बरामद किया।
पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर खुलासा किया। गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। कई महीने पहले गुम हुए मोबाइल फोन को पाकर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल स्वामियों को उनका गुम हुआ मोबाइल वापस दिलाया।