क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में मथुरा पांचवें नंबर पर

देश

मथुरा। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्नमूलन की हुई प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में मथुरा पांचवें नंबर पर आया है। निर्देश दिए गए हैं कि कम प्रतिशत वाले जिलों को टीबी स्कोर 80 प्रतिशत से ऊपर लाना है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा टीबी कार्यक्रम की ऑन लाइन जनपद वाइज समीक्षा बैठक की। मरीजों का नोटिफिकेशन, क्षय रोगियों की जांच, सीबी नेट परीक्षण, डाइबिटीज, एचआईवी, सही होने का प्रतिशत, पोषण योजना, बिगड़े टीबी रोगी को उपचार पर रखने आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में महोबा पहले नंबर पर रहा। इसका टीबी स्कोर प्रतिशत 86.7 है। दूसरे नंबर पर मऊ प्रतिशत 86.2,तीसरे नंबर पर प्रतापगढ़ प्रतिशत 85.8,चौथे नंबर पर जालौन प्रतिशत 85 एवं मथुरा का टीबी स्कोर 83.8 प्रतिशत रहा है। सबसे निचले स्तर पर हरदोई 68.4 प्रतिशत, ललितपुर 70.7, लखनऊ 70.8 प्रतिशत, गोंडा 72.5 एवं बस्ती का टीबी स्कोर 72.7 है। सचिव द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिन जिलों के टीबी स्कोर कम हैं उनको टीबी स्कोर 80 प्रतिशत से ऊपर करना है। यानि मेहनत से कार्य करना है। -प्राइवेट सेक्टर में मरीजों का नोटिफिकेशन बेहतरडॉक्टर फॉर यू के आजम के अनुसार प्राइवेट सेक्टर में मरीजों का नोटिफिकेशन अच्छा है। मथुरा तीसरे स्थान पर है। -सभी मेहनत से टीम वर्क से कर रहे कार्य जिला क्षय रोग अधिकारी डा.संजीव यादव के अनुसार मथुरा में क्षय रोग उन्नमूलन में अच्छा कार्य हो रहा है। सभी मेहनत एवं टीम वर्क से कार्य कर रहे हैं। मथुरा को जल्द से जल्द करना है टीबी से मुक्तसीएमओ डा.एके वर्मा के अनुसार समीक्षा बैठक में लगातार सुधार के निर्देश एवं डीएम पुलकित खरे द्वारा भी समीक्षा की जा रही है। अब मथुरा को जल्द से जल्द टीबी से मुक्त करना है।

Spread the love