कोसी पुलिस ने 55 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी

टॉप न्यूज़

पिंटू उपाध्याय

कोसी कला। पुलिस ने मुखवरी की सटीक सूचना पर लगभग 550 पेटी पंजाव मार्का की शराब लगभग क़ीमत 55 लाख रु की पकड़ी है।
मुखवीर की सूचना मिली की पंजाब से तस्करी कर लाइ जा रही एक केंटर मे शराब की पेटी भरी हुई है। पुलिस ने मुखबिर के बताये अनुसार कोटवन चौकी पर चेकिंग के दौरान पकड़ ट्रक पकड़ लिया लेकिन तस्कर मौका पाकर भाग जाने मे सफल रहा। पुलिस जांच मे जुटी हुई हे। भागे हुए टस्करो की तलाश जारी है। वही ट्रक की जानकारी मे पता चला कि नम्बर प्लेट फर्जी है। पुलिस ट्रक के असली मालिक का पता लगा रही है।

Spread the love