–पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के नेतृत्व में फूंका अजय देवगन का पुतला
फिल्म थैंक्स गॉड के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त के अशोभनीय दृश्य से हैं नाराज
मथुरा। अजय देवगन की फिल्म थैंक्स गॉड के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त पर फिल्माये गए अशोभनीय दृश्य को लेकर कायस्थ समाज में रोष है। रविवार को कांग्रेस के पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर के आवास पर कायस्थ महासभा ने प्रेसवार्ता कर फिल्म की आलोचना करते हुए तीखा विरोध जाहिर किया। महासभा ने चेतावनी दी कि यदि फिल्म में अशोभनीय दृश्य नहीं हटाए गए तो महासभा ने पूरे देश में फिल्म का विरोध कर प्रदर्शन करेगी। महासभा ने कृष्णा नगर चौराहे पर पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के नेतृत्व में अजय देवगन का पुतला फूंका।
पूर्व सीएलपी लीडर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राजनीतिक विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप माथुर ने कहा कि मोदी और योगी के देश में यदि भगवान पर अशोभनीय फिल्म तैयार हो रहीं हैं, तो इससे पता चलता है कि देश किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म में साजिश के तहत भगवान चित्रगुप्त पर दृष्य दर्शाए गए हैं। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एके श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक फिल्म से यह सीन नहीं हटाए जाते वह फिल्म को सिनेमा घरों में नहीं चलने नहीं देंगे। जिलाध्यक्ष ममता सक्सेना ने कहा कि फिल्म में सुधार नहीं किया गया तो समाज के लोगों द्वारा बड़ाआंदोलन किया जाएगा। फिल्म के विरोध में कायस्थ समाज के लोगों ने पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के नेतृत्व में अजय देवगन का पुतला दहन किया। इस दौरान डा. शरद सक्सेना, जिला महामंत्री शोभित कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल खरे, संतोष सक्सैना, अभिषेक सक्सेना, सुशील सक्सेना, चन्द्रा सक्सेना, सुभाष भटनागर आदि मौजूद रहे।