
मथुरा। सयुंक्त निदेशक आगरा मण्डल आगरा डॉ रविंद्र गुप्ता ने गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय तारसी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनगांव एवं प्राथमिक विद्यालय रामपुर में लगे टीकाकरण कैंपों का निरीक्षण किया एवं स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक के द्वारा गांव वालों को कोविड-19 टीकाकरण को अधिक से अधिक कराने के लिए प्रेरित किया गया।

साथ ही सतौहा पर चल रहे टीकाकरण सेंटर को भी चेक किया। टीकाकरण सेंटर पर 1:25 pm पर ताला बंद मिला एवं आर. आई. सत्र भी नगला बोरा का चेक किया गया। निरीक्षण में चिकित्सा अधीक्षक डॉ विमल उपाध्याय एवं पी के गौतम वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी साथ रहे।

