कोरोना के लेकर कोई हो समस्या.. तो इनको करें कॉल

टॉप न्यूज़

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के मरीजों की सुविधाओं हेतु जनपद मथुरा पर सुरेन्द्र प्रसाद यादव मो0- 9454417724, केडी मेडिकल काॅलेज तथा नयति हाॅस्पिटल पर संदीप कुमार वर्मा मो-9818805853, केएम मेडिकल काॅलेज पर अजय कुमार सिंह मो-9454370344, जिला चिकित्सालय मथुरा पर डाॅ0 सुरेश कुमार मो-7017302826, रामकृष्ण मिशन व जिला संयुक्त चिकित्सालय वृन्दावन पर रामदत्त राम मो-8630199832 नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। नोडल अधिकारी कोविड़-19 इन्टीग्रेटेड कोविड़ कमाण्ड सेन्टर डाॅ0 आलोक कुमार ने अवगत कराया है कि 0565 2470218, 2470009, 2470254, 2974255, 2974266, 2974267, 2974268, 2974269, 2974270, 2974271 पर कोविड़ 19 से संबंधित समस्याओं हेतु कॉल कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रचना गुप्ता ने अवगत कराया है कि कोविड़-19 अस्पतालों के हेल्पलाइन नम्बर-नयति मल्टी स्पेशलिटि का हेल्पलाइन नम्बर-7060053268 व 7302189832, केडी मेडिकल काॅलेज का हेल्पलाइन नम्बर-7618444211 व 9105500049, केएम मेडिकल काॅलेज सौंख का हेल्पलाइन नम्बर-7248672481, राम कृष्ण मिशन वृन्दावन अस्पताल का हेल्पलाइन नम्बर-8938011258, जिला संयुक्त चिकित्सालय (सौ सैय्या अस्पताल) वृन्दावन का हेल्पलाइन नम्बर-7906870082, 9897716777, 8077681538, 9557717270 व 9917455067 तथा स्वर्ण जयन्ती हाॅस्पिटल का हेल्पलाइन नम्बर-8630330155 व 9027174881 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इलाज के लिए ये चिकित्सक मोबाइल पर देंगे परामर्श

मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि डा.अमिताथ पाण्डे , ई.एन.टी. सर्जन , जिला चिकित्सालय मथुरा के (मो0-9412336877), डा.नीरज अग्रवाल अस्थि रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, मथुरा के (मो0-9412452747), डा.रवि माहेश्वरी, चेस्ट फिजीशियन जिला चिकित्सालय मथुरा के (मो0-9837848025), डा.लाल सिंह अस्थि रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय मथुरा (मो0-9084563133), डा.रमेश चन्द्रा सर्जन जिला चिकित्सालय मथुरा (मो0-9412561338), डा.विकास कुमार, सर्जन जिला चिकित्सालय, मथुरा (मो0-9837036624), डा.अमन कुमार, बालरोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, मथुरा (मो0-9412301427), डा.राजेन्द्र सिंह नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय, मथुरा (मो0-8650321776 ), डा.सन्दीप फौजदार दन्त शल्यक जिला चिकित्सालय मथुरा (मो0-9536598730) और डा. धीरेन्द्र कुमार नेत्र सर्जन (मो0-9410267604) पर टेलीमेडीसिन के माध्यम से परामर्श ले सकते हैं।

जनपद में कुल 569 सक्रिय मरीज

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अवगत कराया है कि मथुरा जनपद में कोविड-19 के कुल 20122 में से 19253 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 72 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं तथा वर्तमान में कुल 569 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने बताया कि 20 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज निकले हैं, जिनमें से 01 डुप्लीकेट केस हैं, जो कुल-19 नये संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। श्री चहल ने कहा कि सफाई, दवाई और कड़ाई से कोरोना को हराने में कामयाबी मिलेगी। उन्होंने बताया कि निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाएगी तथा कंटेंमेंट जोन की निगरानी सख्ती के साथ की जा रही हैं।

Spread the love