मथुरा। गीता एन्क्लेव, बैंक कालोनी स्थित थी दुर्गा देवी मन्दिर में गुरुवार को भव्य रात्रि जागरण में भक्तों ने जमकर धमाल मचाया और मां भगवती का गुणगान किया। प्रातकाल शुभ मुहूर्त में मन्दिर महन्त रामकृष्ण शास्त्री द्वारा मां के विग्रह का अभिषेक कर आकर्षण वस्त्र धारण कराए गये। भव्य फूल बंगला सजाया गया।
रात्रि को जागरण की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। मां के आकर्षक दरबार के समक्ष कलाकारों द्वारा भजनों की सुमधुन प्रस्तुति दी गई, मेरी अंखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे, हम तो हैं चाकर भैया तेरे दरबार के, हम तो भूखे हैं बस भैया तेरे प्यार के, मुझे रंग दे ओ रंग दे चुंदरिया सतरंगी आदि भजनों पर देवी भक्त नाच उठे। राधाकृष्ण स्वरूप की भव्य झांकी और फूलों की होली ने समा बांध दिया। खाटू श्याम बाला के भजनों ने माहौल को बदलकर राधाकृष्ण मय कर दिया। जागरण में कन्या पूजन के समय मुख्य यजमान अजय अग्रवाल के अलावा डा. अशोक अग्रवाल, डा. आर. के. उप्पल, एडवोकेट नन्दकिशोर उपमन्नु, पं. विनोद शर्मा, मनोहरसिंह,जगत बहादुर अग्रवाल, राजेन्द्र सक्सेना, जितेन्द्र प्रजापति, डा.तरून गुप्ता आदि उपस्थित रहे।