मथुरा में लीज लाइन नेटवर्क की अपार संभावना, सेवाओं को लेकरबीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक के निर्देश

टॉप न्यूज़

मथुरा। उत्तर प्रदेश (पश्चिम) दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक सूर्यकांत ने दूरभाष केन्द्र डैम्पीयर नगर का निरीक्षण कर भवन सुधार कार्य का शुभारम्भ किया।
व्यापार क्षेत्र आगरा के महाप्रबंधक श्याम सिंह एवं प्रचालन क्षेत्र मथुरा की उप महाप्रबंधक कृष्णा वर्मा ने उनका स्वागत किया।

मुख्य महाप्रबंधक सूर्यकांत ने कहा कि मथुरा में उद्यम व्यवसाय (लीज लाइन नेटवर्क) की अपार संभावनाओं का उल्लेख किया और इन सेवाओं को शिक्षण संस्थानों, कल कारखानों एवं धार्मिक संस्थानों में प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

उन्होंने मोबाइल नेटवर्क एवं ट्रांसमीशन नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने हेतु हरसंभव प्रयास करने पर जोर दिया। मुख्य महाप्रबंधक ने ऑप्टिकल फाइबर द्वारा मथुरा जिले में जन-जन तक इंटरनेट सेवाएं पहुंचाने पर बल दिया। श्याम सिंह महाप्रबंधक आगरा ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को निःशुल्क एफटीटीएच मॉडम प्रदान करने वाली भारत नेट उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी दी।


कार्यक्रम में राहुल चतुर्वेदी, मनोज कुमार, सुभाष तिवारी, सचिन गौड़ अदि ने व्यवस्थाएं संभाली। संजय अग्रवाल एवं संजीत भारती ने काव्यपाठ किया। संजोग, राहुल अग्रवाल, अखिलेश, अर्चना, धीरज, विपिन, राहुल चतुर्वेदी, संतोष, अंकित, देवेंद्र पाल, नवीन, पंकज, नूतन, मुकुल, अमित आदि उपस्थित रहे । अनुपम दुबे आतंरिक वित्त सलाहकार ने स्वागत एवं आलोक त्रिवेदी सहायक महाप्रबंधक प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया । राज कुमार उपाध्याय ने संचालन किया ।

Spread the love