गर्मी को देखते हुए बिजली सिस्टम में सुधार की कवायद

टॉप न्यूज़

मथुरा। गर्मी को लेकर बिजली आपूर्ति एवं सिस्टम में सुधार को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी गई है। इसको लेकर एसई शहरी ने रविवार को कैंट कार्यालय पर अधीनस्थ अधिकारी एवं इंजीनियरों के साथ बैठक की और सुधार के निर्देश दिए। बिजली चोरी रोकने के साथ-साथ राजस्व वसूली पर भी जोर दिया गया। शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली व्यवस्था में आ रही परेशानी, बिजलीघरों पर पुराने उपकरणों, ओवरलोडिंग की समस्या को लेकर शहरी अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ने कैंट पर बैठक की। इंजीनियरों से उनके क्षेत्रों की रिपोर्ट मांगी। इंजीनियरों ने बताया कि कुछ जगह अंडरग्राउंड लाइन जर्जर हो गई है। ट्रांसफार्मरों में भी तकनीकि खराबी है। सही करके चलाया जा रहा है। ओवरलोडिंग के कारण दिक्कतें आती हैं। कभी-कभी सप्लाई भी प्रभावित रहती है। एसई शहरी ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार करें। गुणवत्ता परक सुधार कार्य होना चाहिए। समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद एक्सईएन शहरी कुंवर शर्मा,एक्सईएन विपिन कुमार,अनिल कुमार,एसडीओ रमेश सोनी,एसडीओ गौरव गुप्ता,सुखवीर सिंह,संदीप वाष्र्णेय,पंकज शर्मा,जेई सुनील,सतेन्द्र यादव, अशोक यादव आदि इंजीनियर मौजूद रहे।

Spread the love