रंगोत्सव-2023 में 20 मार्च को विख्यात कलाकारों के भजन और लोकगीत, काव्यधारा सब-रस का आयोजन भी

बृज दर्शन

मथुरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा, उ.प्र. पर्यटन एवं जिला प्रशासन मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में जुबली पार्क स्थित मुक्ताकाशीय रंगमंच पर चल रहे पांच दिवसीय रंगोत्सव-2023 के अंतर्गत 20 मार्च (सोमवार) को लोकनृत्य, भजन और कवि सम्मेलन के आयोजन होंगे।
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री पंकज वर्मा के अनुसार रंगोत्सव-2023 के चौथे दिन सायं 5 बजे से सर्वप्रथम कलाकार इंदु गुप्ता भजन और लोक गीत प्रस्तुत करेंगी। इसके उपरांत जाने माने भजन गायक चित्र-विचित्र महाराज जी की भजन संध्या होगी।
भजन संध्या के उपरांत “काव्यधारा सब-रस“ के अंतर्गत ख्यातिप्राप्त कविगण डाॅ. विष्णु सक्सेना, डाॅ. सरिता शर्मा, मदनमोहन दानिश, सर्वेश अस्थाना, दिनेश रघुवंशी, डाॅ. ममता शर्मा, डाॅ. रूचि चतुर्वेदी, तुषा शर्मा, राम सरीन व तेजनारायण शर्मा मुक्ताकाशीय रंगमंच पर ब्रजवासियों के बीच अपने गीत, गजल, कविता व नश्तर प्रस्तुत करेंगे।
विदित हो कि उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के रंगोत्सव-2023 के अंतर्गत मुक्ताकाशीय रंगमंच पर 17 मार्च से स्थानीय व बाहर के विख्यात कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं। शहर व बाहर के दर्शक इस रंगोत्सव में उमड़ रहे हैं।

Spread the love