हिंदू महासभा ने बालिकाओं को दिखाई “द केरला स्टोरी”

टॉप न्यूज़

मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से बच्चों को जागृत करने के लिए केरला स्टोरी फिल्म दिखाने हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ले गए। इस फिल्म के देखने से बच्चों में लव जिहाद के प्रति जागरूकता होगी उनको मालूम चलेगा एक समुदाय के लोग शादी के जाल में फंसा कर फिर लड़कियों का शोषण करते हैं। फिल्म में सच्ची घटना दिखाई गई है जो भी फिल्म देखेगा उसको आतंकवादियों की सच्चाई पता चलेगी। हिंदू महासभा ने सभी स्कूल प्रबंधकों से और बच्चों के मां-बाप से आग्रह किया है कि सभी लोग अपने बच्चों को इस फिल्म को जरूर दिखाएं. बच्चे और महिलाएं जिहादियों के प्यार में फंस जाती हैं और फिर उनका शोषण होता है. इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा. जिलाध्यक्ष छाया गौतम. जिला संरक्षक राजेश पाठक, जिला युवा अध्यक्ष विजयपाल सिंह, जिला महासचिव राम प्रकाश शर्मा, प्रदेश सचिव पवन गौतम, जिला सचिव चंद्रकांत पांडे, जिला सचिव आशीष, जिला सचिव नीतू सक्सेना, मंडल अध्यक्ष नीरज गौतम, मुनेश प्रधान जी और बच्चे मौजूद रहे।

Spread the love