भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने प्रचार के अंतिम दिन किया नगर भ्रमण
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित करके किया याद
मथुरा।भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी को भारी मतों से विजई मनाने हेतु निरंतर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है वहीं प्रत्याशी हेमा मालिनी ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसके तहत मसानी स्थित केदार धाम से जनसंपर्क रोड शो जो शहर मसानी कच्ची सड़क चौक बाजार विश्राम घाट होली गेट होते हुए डैंपियर दीनदयाल पार्क पहुंचा । रोड शो के जरिए हेमा मालिनी मोदी के 10 साल में किए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा और विकसित भारत के नव निर्माण के लिए फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि में आराध्य भगवान श्री कृष्ण की पटरानी यमुना महारानी को साक्षी मानकर मैं आपको विश्वास दिला रही हूं की कालिंदी का अगले 5 साल में वहीं स्वरूप होगा जिस स्वरुप का आप सभी बृजवासी ध्यान करते हो।में मथुरा लोकसभा की समृद्धि के लिए कार्य करूंगी।मथुरा विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही बृजवासियों में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के स्वागत को लेकर खासा उत्साह देखा गया। लोग हाथों में फूल मालाएं और फूलों से भरी टोकरी लेकर उनके रोड शो का स्वागत करने के लिए खड़े थे। जैसे ही हेमा मालिनी का काफिला उनके क्षेत्र में आया, लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। ढोल नगाडों और आतिशबाजी के बीच का रोड शो चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ घंटे पहले समाप्त हुआ। हेमा मालिनी ने कहा कि मोदी जी ने मुझे मथुरा से पुनः प्रत्याशी बनाया है। मुझे आप सभी का आशीर्वाद मत के रूप में मिले, ऐसी मेरी आपसे से आशा और विश्वास है। वहीं उन्होंने कहा मुझे अच्छी तरह मालूम है कि आप सब बृजवासी 26 अप्रैल को अपने एक-एक बोर्ड से कमल खिलाकर मुझे रिकॉर्ड मतों से जिताने जा रहे हैं में चाहती हूं यहां के बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा मिले और मथुरा देश के संपन्न नगरों में शामिल हो। वहीं रैली में जनता की यही पुकार अबकी बार 400पार के नारे गूज रहे थे वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया हेमा मालिनी ने महाराज अग्रसेन जी को पुष्पांजलि अर्पित कर रोड शो का शुभारंभ किया एवं पंडित दीनदयाल जी को माल्यार्पण कर रोड शो का समापन किया ।
इस अवसर रोड शो में
सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे,विधायक श्रीकांत शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, लोकसभा श्याम भदोरिया, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह ,भुवन भूषण कमल, जिला संयोजन डा. देवेंद्र शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, रविकांत गर्ग, चंदन सिंह ,चेतन स्वरुप पाराशर, मुकेश आर्यबंधु, राजू यादव, प्रदीप गोस्वामी, पूजा चौधरी, मनीषा गुप्ता, संजय गोविल, जनार्दन शर्मा, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, वीरेंद्र अग्रवाल , संजय शर्मा,राजेश गुप्ता,योगेश दिवेदी ,जैदी जहीर अब्बास पन्ना लाल गौतम डीपी गोयल जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी विजय शर्मा पार्षद श्याम शर्मा राजेन्द्र सिंह होरा रामकिशन पाठक, नितिन चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी,यज्ञदत्त कौशिक राकेश चतुर्वेदी चिंताहरण यश राज चतुर्वेदी नरेश शर्मा आदि मौजूद थे