आंगनबाड़ी केंद्र नोधरा पर विजेता बच्चों को प्रधानाध्यापिका सुमन गौतम व आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता चौधरी ने पुरस्कृत किया

मथुरा समाचार

सौंख। 21 अगस्त से 29 अगस्त तक आँगनवाड़ी केंद्रों पर पर्यावरण एवं खेल जागरूकता दिवस के हुए आयोजनों के समापन
जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा के आदेशनुसार , गोवर्धन सीडीपीओ योगेंद्र कुमार के निर्देशन में क्षेत्रीय सुपरवाइजर पूर्णिमा पांडे व सुपरवाइजर सुनीता अवस्थी के नेतृव में आंगनबाड़ी नोधरा पर समापन व विजेता बच्चों को पुरस्कृत किये गए, लेमन स्पून रेस में योगेश, मनीष, भूरी, बोरा दौड़ में ( सेक दौड़) काव्या, पायल , राशि, 100 मीटर, 200 मीटर, राशि, दीप्ति, योगेश, पर्यावरण से सम्बंधित चित्रकारी, काव्या, राशि मनीष व रस्सी खींच में राशि, पायल, भूरी, जयदेव, गोलू, दीपक, बंशी व भावना प्रतियोगिता का आयोजन । बच्चों ने प्रतियोगिता में बड़े मनोयोग से भाग लिया था । आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता चौधरी बताया कि बच्चों द्वारा बड़े जोश के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था। खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सुमन गौतम, सुनीता चौधरी आंगनवाड़ी कार्यकत्री , वीना कुमारी, सरोज कुमारी, कुसम देवी, पूजा कुमारी, शकुंतला देवी आदि उपस्थित थे।

Spread the love