निराश्रित माताओं को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा, दिए उपहार

टॉप न्यूज़

मथुरा। जनपद की निराश्रित महिलाओं को शासकीय योजनाओं से जोड़ने हेतु जागरुकता कैम्प हुआ आयोजन । जिसमें राधाकुण्ड / वृंदावन/ मथुरा के 18 महिला आश्रय सदनों के प्रतिनिधियों ने तथा 400 माताओं ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में सभी माताओं को साड़ियां वितरित की गयी. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कौशल विकास, बृजगंधा प्रसार समिति और महिला कल्याण विभाग के स्टाल लगाये गये. कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, डा. स्वाति जडिया, जिला पूर्ति विभाग के ए. आर. ओ. श्री सुशील तिवारी, बृजगंधा के श्री विक्रम शिवपुरी, कृष्ण कुटीर की सुश्री शिल्पा मुरगई और श्रीमती वीरा, चैतन्य बिहार महिला आश्रय सदन से श्रीमती प्रियंका सिंह, योगानन्द ट्रस्ट के श्री राजेश पाण्डे, गौ गोरी गोपाल के श्री आशीष सिसोदिया, भजन कुटी के श्री अमित वशिष्ठ, श्री कृष्णाश्रय सदन के श्री बृजनाथ जी, राधिका अपना घर के श्री मुकेश शर्मा, तराश मंदिर की श्रीमती कमलेश तथा वन स्टाप सेंटर की सुश्री तोषी मिश्रा, श्रीमती प्रियंका भारती, श्रीमती मनीषा और श्रीमती रजनी ने प्रतिभाग किया.

Spread the love