मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र में ट्यूबवैल पर सो रहे युवक की गांव के ही एक आरोपी ने ईंट व डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ रविकांत पाराशर व इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने नामजद हत्यारोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। वहीं पुलिस द्वारा हत्यारोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई, तो घर की दीवाल फांदकर भागने में कामयाब रहा।
जानकारी अनुसार गांव बाघई कटैलिया निवासी मृतक प्रेमपाल शर्मा (45) पुत्र राम सहाय व गांव के ही हत्यारोपी मन्नू उर्फ मनोज पुत्र रामवीर में ट्यूवेल के पानी के पाइप चोरी को लेकर झगड़ा हो गया था। सोमवार-मंगलवार की रात मनोज उर्फ मन्नू ने प्रेमपाल शर्मा की ईंट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के परिजनों ने मनोज के विरुद्ध तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची, लेकिन वह घर की दीवार फांदकर फरार हो गया। नामजद हत्यारोपी अपराधिक किस्स का बताया जा रहा है। आरोपी जेल से कुछ दिनों पहले ही रिहा होकर आया है।