झूठे मुकदमे में फसाकर पैसों की मांग करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

मथुरा समाचार


मथुरा। हाईवे पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाकर 15 लाख रुपए नगद और 2 साल तक फ्लैट में बिना किराये रहने की मांग करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं।

रोहित नागपाल पुत्र अनिल नागपाल निवासी- 27 सी, कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा के पिता के नाम एक फ्लैट राधावैली सोसाइटी, मथुरा में 1503 श्यामा बी में है। इस फ्लैट को वादी के पिता द्वारा 15 सितंबर 2022 को एक कमीशन एजेन्ट अरुण के माध्यम से दो लड़कियों 1. हिना पुत्री नन्दराम 2. अंजली शर्मा पुत्री रामनिवास शर्मा को 6500 रुपये प्रति महीना किराये पर दिया था। इन दोनों लड़कियों की गारन्टी कमीशन एजेन्ट अरुण के द्वारा ली गयी थी। उक्त फ्लैट को किराये पर देने के उपरान्त कुछ दिन बाद ही वादी के पिता द्वारा उक्त फ्लैट को विक्रय कर दिया था, जिसकी जानकारी देने के लिये रोहित के पिता अनिल नागपाल 02 अक्टूबर 2022 को सुबह करीब 11.00 बजे दोनों लड़कियों से यह कहने गये थे कि मैने यह फ्लैट विक्रय कर दिया है, आप इसको एक दो दिन में खाली कर दीजिए। इसी बात पर हिना ने अनिल नागपाल से वाद विवाद किया और कहा कि आज दूसरी लडकी अंजली फ्लैट पर नही हैं। आप कल इसी समय आ जाना, बात करके हम खाली कर देगें। अगले दिन 03 अक्टूबर को अनिल नागपाल हिना के कहे व फोन पर बुलाने के अनुसार फ्लैट पर पहुंच गये। अनिल नागपाल ने अरुण (ब्रोकर) को भी बुलाया था, परन्तु वह नहीं आया। उसी समय हिना ने शोर मचा दिया कि अनिल नागपाल ने हिना के साथ बदतमीजी कर छेड़छाड़ की है, जिसको आधार बनाते हुए थाना हाईवे पर धारा 376/452 में अनिल नागपाल निवासी उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत करा दिया गया। लेकिन विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अनिल नागपाल करीब 62 वर्षीय वृद्ध हैं और उसे दो बार पैरालाइसिस का अटैक पड चुका है, जिसकी दवाई चल रही है। वह केवल अपना फ्लैट खाली कराने के उद्देश्य से गये थे लेकिन हिना ने षडयंत्र के तहत झूठी घटना बना कर शोर मचाया। उक्त लोगों के षडयन्त्र के तहत हिना का बॉयफ्रेंड उदयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह व उदयवीर का मित्र गौरव देशबाल पुत्र रोशनलाल एवं दो अधिवक्ता, जिनके नाम पंकज चौधरी पुत्र बीके चौधरी और रोहित नेगी निवासी दिल्ली से मथुरा घटना से 2 घंटे पहले समय करीब साढ़े पांच बजे आ गये थे, जिन्होंने झूठी घटना बना कर वादी के पिता के खिलाफ झूठा मुकदमा थाना हाईवे पर दर्ज कराया। उक्त लोग झूठे मुकदमे का भय दिखाकर रोहित के परिवार पर दबाब बना रहे हैं कि हम लोग मुकदमा दर्ज कराने वाली लड़की हिना से 164 के अन्तर्गत लिये जाने वाले बयान को बदलवा देंगे। इसके एवज में आप हमें 15 लाख रुपये दे दो और दो साल तक दोनों लड़कियों को बगैर किराये के उक्त फ्लैट में रहने दो। ऐसा न करने पर धमकी दी कि हम लोग तुम्हे बर्बाद कर देगें। इस संबंध में अनिल नागपाल के पुत्र रोहित नागपाल ने थाना हाइवे पर धारा 389, 420, 120 बी के तहत हिना आदि 6 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया। जिसके तहत उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण:

  1. हिना पुत्री नन्दराम निवासी उत्तम नगर अर्जुन पार्क थाना नजफगढ दिल्ली।
  2. अंजली शर्मा पुत्री रामनिवास शर्मा निवासी ग्राम खुर्द बजैरा थाना भुसावर जिला भरतपुर राजस्थान।
  3. उदयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी म.न. डी 75 आनन्द विहार अर्जुन पार्क थाना नजफगढ नई दिल्ली।
  4. गौरव देशबाल पुत्र रोशनलाल निवासी म.न. आर जेड 33/1 अर्जुन पार्क थाना नजफगढ नई दिल्ली।

फरार अभियुक्तगण-

  1. पंकज चौधरी पुत्र बीके चौधरी निवासी अर्जुन पार्क थाना नजफगढ नई दिल्ली।
  2. रोहित नेगी निवासी दिल्ली ।
Spread the love