भाकियू ने बर्बाद फसल दिखाकर किया कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सोमवार को अतिवृष्टि से बर्बाद फसल को दिखाते हुए कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर खरीफ का सीजन शून्य करने की मांग की। वहीं रवि की बुवाई के नुकसान का आंकलन कराने की मांग की।

जिला संयोजक उदयवीर सरपंच के नेतृत्व में जुटे किसान कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल को हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम पुलकित खरे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन देकर खरीफ के सीजन को पूरी तरह शून्य करके बर्बाद हुई फसल का बीमा दिलाने के साथ ही मुआवजा दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने रवि के सीजन की अब तक हो चुकी बुवाई के नुकसान का भी सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर के न उठने का आरोप लगाया। जिला प्रवक्ता डा. संदीप चौधरी ने कहा कि बारिश से पूरे जिले में खरीफ की धान, ज्वार, बाजरे की फसलें 100 प्रतिशत नष्ट हो चुकी है। जल्द से जल्द सर्वे कराकर इसका उचित मुआवजा दिया जाए। यदि मुआवजा नहीं मिला तो यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान मुकेश प्रधान, अंशु नौहवार, राजाराम छोंकर, चंद्रपाल सिकरवार, ब्रजेश राघव, कुलदीप चौधरी, सुरेश फौजी, अर्जुन सिंह, गजेंद्र प्रधान, बच्चू काका, छोटू हलवाई, राहुल, वीरप्रताप, हरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Spread the love