आर्थिक रूप से कमजोर अभियुक्तों को मिलेगी विधिक सहायता

टॉप न्यूज़

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा में लीगल एड् डिफेंस सिस्टम की हुई शुरुआत
मथुरा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अर्थिक रूप से कमजोर अभियुक्तों की सहायता के लिए चार नियुक्तियां की है जिसमें बार एसोसिएशन मथुरा के पूर्व अध्यक्ष ठाo किशन सिंह के सुपुत्र एवं बार एसोसिएशन मथुरा के पूर्व सचिव रहे अरविंद कुमार सिंह एडवोकेट चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मथुरा नियुक्त किए गए हैं विनय चौधरी डिप्टी लीगल एड काउंसिल नियुक्त किए गए हैं श्रीकांत पचौरी लक्ष्मणकांत शर्मा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मथुरा के पद पर नियुक्त किए गए हैं इनके द्वारा बचाव पक्ष जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे उन्हें निशुल्क लीगल सहायता दी जाएगी। .

Spread the love