हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट से डाकघर में बन गया डाक सेवक, पुलिस ने पकड़ा

मथुरा समाचार

मथुरा। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा हाईस्कूल का फर्जी मार्कशीट प्रस्तुत कर ग्रामीण डाक सेवक महावन उप डाकघर मथुरा के पद पर नियुक्ति लेने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
विगत 25 जून को संजय कुमार शर्मा निरीक्षक डाकघर पूर्व उपमण्डल मथुरा उप्र ने थाना सदर बाजार में तहरीर दी कि सुनील कुमार चाहर पुत्र साहब सिंह निवासी गढ़ी जुल्ला अकोला आगरा ने हाईस्कूल का फर्जी अंक पत्र प्रस्तुत कर ग्रामीण डाक सेवक महावन उप डाकघर मथुरा के पद पर नियुक्ति पा ली है। इस सम्बन्ध में थाना सदर बाजार जनपद मथुरा पर रिपोर्ट दर्ज की गई। बुधवार को पुलिस ने अभियुक्त सुनील कुमार चाहर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में प्रनि जसवीर सिंह, निरी. घनेन्द्र शर्मा, और है.का. 1050 रवेन्द्र सिंह थाना सदर बाजार मथुरा शामिल रहे।

Spread the love