शिक्षक नेता की सड़क दुर्घटना में मौत, शिक्षकों में शोक की लहर

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जनपद के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राया के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश शर्मा की मंगलवार प्रातः सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। लोकेश शर्मा राया ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयाबास में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। शिक्षकों में अति लोकप्रिय लोकेश शर्मा के निधन की खबर लगते ही जिले के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना स्थल एवं अस्पताल पर शिक्षकों का तांता लग गया। पूर्व शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के दो पुत्रों में सबसे छोटे लोकेश शर्मा अपने पीछे पत्नी एवं एक पुत्र और पुत्री छोड़ गए हैं । प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अपूरणीय क्षति बताया। कुलदीप सारस्वत , मनोज रावत विजय वशिष्ठ , मुकुलकान्त उपाध्याय, रोशन लाल , राजेश वर्मा, अशोक सोलंकी , राजेश चौधरी, हेमेन्द्र कुन्तल, रविन्द्र चौधरी , हरिओम शर्मा , नरेंद्र चौधरी , अशोक फौजदार, अतुल सारस्वत, रामकृष्ण रावत, मुकेश शर्मा , जयवीर सिंह, राजकुमार , मनोज सारस्वत आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Spread the love