गर्मी में मरम्मत कार्य करना कर्मचारियों के लिए मुश्किल

मथुरा समाचार

पिंटू उपाध्याय

कोसीकलां। कोसी में बिजली के जर्जर बिजली के तार, जर्जर खम्बे, बाइंडिंग के तारों का ना होने के चलते कोसी की बिजली व्यवस्था फेल होती नजर आ रही है। तेज धूप में संविदा कर्मचारी के लिये भी बार-बार गर्म खम्बो पर चढ़ना एक चुनोती भरा है।
संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बावू खान बताते है कि सरकार की तरफ से कोई भी लाइनमैनों को किट भी नही दे रखी है और समय पर सेलरी भी नही मिलती है। वही बेक करंट की समस्या जबसे ज्यादा समस्या है। खंभों पर केवलों का जाल बिछा हुआ है, जिसके चलते खम्बो में आर्थिंग भी आ जाती है। जब इस विषय मे जेई से बात की तो उन्होंने बताया कि स्टीमेट भेज दिया है। उच्च अधिकारियों को भी बता दिया है। वहीं जेई अशोक कुमार यादव ने उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा करने की भी अपील की और अनावश्यक लाइट के प्रयोग ना करने की भी बात कही है।

Spread the love