मथुरा में औद्योगिक कनेक्शन में पकड़ी बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर से केबिल डालकर की जा रही थी चोरी, 10 लाख से अधिक होगा जुर्माना

टॉप न्यूज़

मथुरा। बिजली विभाग ने छापमार रात्रि के समय बड़ी बिजली चोरी पकड़ी। औद्योगिक कनेक्शन अतिरिक्त केबिल डालकर चलाया जा रहा था। 10 लाख से अधिक का जुर्माना होगा। जानकारी के अनुसार एसडीओ औरंगाबाद सौरभ मिश्रा द्वारा मंगलवार को भ्रमण के दौरान कुछ कनेक्शन चेक किए थे। एक कनेक्शन पर कुछ शक हुआ। इसकी जानकारी की गई और एमआरआई रिपोर्ट देखी। बिजली चोरी की संभावना पर रात्रि के समय जेई भगवान सिंह एवं टीम को एक स्थान पर बुलाया गया। यहां से टीम ने महोली गांव के पीछे मासूम नगर में एक औद्योगिक कनेक्शन को चेक किया। 40 किलोवाट का कनेक्शन ट्रांसफार्मर से सीधी केबिल डालकर चलाया जा रहा था। टीम ने वीडियो एवं फोटोग्राफी की। कनेक्शन उदयवीर के नाम पर है। मामले को समाप्त करने के प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली। टीम ने एसई देहात प्रभाकर पांडेय एवं एक्सईएन प्रथम गौरव कुमार को कार्रवाई से अवगत कराया। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन के अनुसार बिजली चोरी रोकने को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। औद्योगिक कनेक्शन भी चेक कराए जा रहे हैं। रात्रि में बड़ी बिजली चोरी टीम ने पकड़ी है। रिपोर्ट मांगी जा रही है।

Spread the love