मथुरा। शहरी मंडल क्षेत्र में विजिलेंस एवं अन्य विभागीय टीमों ने अभियान चलाया। इसमें 11 स्थानों पर चोरी पकड़ी। ई रिक्शा भी चोरी से चार्ज होते मिले। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है।चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि लाइन लॉस कम करने के लिए अभियान चलाएं। वहीं एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत द्वारा भी निर्देशित किया गया कि बिजली चोरी रोकने को सुबह एवं रात्रि में चेकिंग करें। अपील करें कि उपभोक्ता कनेक्शन से ही बिजलीका उपयोग करें। इसी क्रम में एक्सईएन अनिल कुमार पाल के निर्देशन में एसडीओ मसानी मानवेन्द्र गौतम ने विकास नगर क्षेत्र में अभियान चलाया। तड़के जेई प्रतीक गुप्ता ने टीम के साथ चेकिंग की तो तीन स्थानों पर चोरी मिली। एसडीओ गोविन्दपुर पंकज के निर्देशन में जेई गुलाब सिंह ने टीम के साथ राधेश्याम कॉलोनी में चेकिंग की। यहां चार लोग अवैध केबिल डालकर बिजली चोरी करते मिले। एसडीओ वृंदावन संदीप वाष्र्णेय ने विजिलेंस के साथ किशोरपुरा,बाल्मीकि बस्ती में चेकिंग की। यहां पांच-पांच किलोवाट की दो जगह एवं दो अन्य स्थानों पर चोरी पकड़ी। वृंदावन क्षेत्र में पिछले दिनों भी कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। एक्सईएन शहरी आशीष गुप्ता,एक्सईएन अनिल कुमार द्वारा भी बैठक के दौरान अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि चेकिंग करते हुए लाइन लॉस कम करें। राजस्व वसूली में तेजी लाएं।