मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2023 -25 का आयोजन 15 जून 2023 को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर होगा। इसमें 5165 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के रखरखाव आदि की व्यवस्था कराना पूर्व में सुनिश्चित करें। अगर कोई कमी है तो उसे पूर्ण कराएं। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 2 बजे से 5 बजे तक संपन्न होंगी। केंद्र व्यवस्थापक समय से विद्यालय में पहुंचकर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सभी केंद्रों के लिए 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई हैं। प्रश्न-पत्र एवं ओएमआर शीट स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोले जाएंगे। परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट की प्रथम एवं द्वितीय कॉपी जमा कराएंगे तथा तृतीय कॉपी परीक्षार्थी अपने साथ ले जाएगा, जिसमें प्रथम कॉपी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भेजी जाएगी एवं द्वितीय कापी कोषागार के डबल लॉक पर रखी जाएगी। परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सभी परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्रों पर जमा कराए जाने की व्यवस्था करें। मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्रों में ले जाना पूर्णतया वर्जित है। बच्चों की चेकिंग की जाए। परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से किया जाए।
कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
डीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल तथा प्रश्नपत्र लाने ले जाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि शासन द्वारा जो निर्देश परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दिए गए हैं, उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जाए।
ये रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा, डिप्टी कलेक्टर निकेत वर्मा, संत पवार, नीतू रानी व आदेश कुमार, तहसीलदार सदर व महावन, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा,कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।