मथुरा। डैम्पीयर नगर निवासी वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा. पीयूष भटनागर को होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। देहरादून उत्तराखंड में दून विवि के डा.नित्यानंद स्वामी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन में डा.भटनागर को स्मृति चिंह देकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डा.रामजी सिंह होम्योपैथिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि मौजूद थे।