चिकित्सक पुत्र स्वास्तिक के आए अधिक अंक, छात्र दिव्यम की छठवीं रैंक, मिली बधाई

टॉप न्यूज़

मथुरा। डाक्टर कार्तिक मिश्रा एवं डा.शैफाली मिश्रा के पुत्र स्वास्तिक मिश्रा ने हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। टॉप फाइव विषय में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छात्र रमनलाल शोरावाला स्कूल में अध्ययनरत हैं। परिजनों द्वारा छात्र का उत्साहवर्धन करने के लिए बधाईयां दी जा रही हैं।

चिकित्सक पुत्र दिव्यम की प्राप्त की छठवीं रैंक
मथुरा। सैक्रेड हार्ट स्कूल में 10वीं परीक्षा परिणाम में छात्र दिव्यम अग्रवाल ने छठवीं रैंक प्राप्त की है। डा.राजीव अग्रवाल एवं डा.लता अग्रवाल के पुत्र दिव्यम के 95.4 प्रतिशत अंक आए हैं। परिजनों ने मिष्ठान वितरण किया।

Spread the love