मथुरा। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं स्वीप नोडल अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली जिलाधिकारी कार्यालय से प्रारंभ हुई जिसमें फार्मेसी पाठ्यक्रम में अध्यनरत विभिन्न संस्थाओं के साथ साथ छात्राओं ने भाग लिया। रैली रजिस्ट्री कार्यालय से होती हुई तहसील प्रांगण पहुंची जिसको राजकीय महाविद्यालय मांट मथुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा लीड किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मतदाताओं का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि 26 अप्रैल 2024 को वह पहले करें मतदान बाद में कोई अन्य काम।
रजिस्ट्री कार्यालय के सामने मतदाता जागरूकता कठपुतली शो प्रस्तुत किया जिसमें सभी मतदाताओं से 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान में समय से पहुंचने का संदेश दिया गया। लोक गायिका सीमा मोरवाल ने ब्रज भाषा में मतदाता जागरूकता लोकगीत गाकर मतदान की अपील की।
स्वीप को-ऑर्डिनेटर प्रो.पल्लवी सिंह, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. दीन दयाल एवं जिला साक्षरता क्लब प्रभारी मनीष दयाल ने कहां कि युवा मतदाता अपने पड़ोसियों को तथा अपने घर के सभी मतदाता सदस्यों को साथ लेकर मतदान केंद्र समय से पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। धन्यवाद ज्ञापन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार ने किया। इस अवसर पर पायल तिवारी, अंशु उपाध्याय, योगेश, वेद प्रकाश शिव कुमार प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र. अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन, नेत्रपाल सिंह , शैलेंद्र सिंह, महेश गुज्जर, सुरेश सिंह, दीपक, जितेन्द्र , के.पी. तांगर, बच्चू सिंह, नरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, जयवीर सिंह, ललित, राज बहादुर सिंह, कोमल ने मतदाता जागरूकता रैली में सक्रिय योगदान दिया।