मथुरा। जिला क्रिकेट संघ द्वारा चंद्रलेखा क्रिकेट स्टेडियम पर जूनियर क्रिकेट लीग अंडर 16 का शुभारंभ हुआ।
मंगलवार को सुबह मैच का शुभारंभ जिला ्त्रिरकेट संघ के डायरेक्टर योगेश द्विवेदी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि खिलाड़ी मैदान में जितना अधिक समय देंगे उतना ही उन्हें सफलता प्राप्त करने में आसानी होगी। इस प्रतियोगिता में सत्र 2020 -21 में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा पंजीकृत जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी ही भाग ले रहे हैं। आज खेले गए पहले मैच में टीम अ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 25 ओवर में 91 रन बनाए। इसमें दुष्यंत ने 15, अमन ने 11, आशीष का 13 रन का योगदान रहा। टीम बी की तरफ से लकी तथा बॉबी ने दो-दो विकेट लिए। टीम बी ने 21 ओवर दो गेंद में सात विकेट खोकर अपने लक्ष्य को पा लिया। इसमें बॉबी ने 17 ब्रह्मदेव का 16 रनों का योगदान रहा । टीम अ की तरफ से उदयवीर ने तीन विकेट तथा अगम पचौरी ने दो विकेट लिए । मैच में अंपायरिंग की भूमिका रितेश शर्मा तथा रोहित सिंह ने की। स्कोरिंग करण शर्मा ने की। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव कमल चावला तथा जिला क्रि केट संघ के डायरेक्टर प्रदीप कुलश्रेष्ठ , सह सचिव उमेश चौरसिया एवं रितेश शर्मा तथा चंद्रलेखा क्रिकेट स्टेडियम के पदाधिकारी राजकुमार गौतम महेश परिहार , रोहित सिंह , वसीम खान , जगदीश अग्रवाल आदि मैदान पर उपस्थित थे।