मथुरा । 26 जनवरी के उपलक्ष में 74 वें गणतंत्र दिवस पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने झंडा फहराया और वहा उपस्थित जनसमूह ने स्वागत किया। दिनेश शर्मा ने कहा हिंदुस्तान के क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, तब जाकर भारत और आजाद हुआ था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद ने भारत देश के लिए शहीद हो गए।
हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा इस समय हिंदुस्तान में सनातन धर्म का डंका बजा हुआ है। अब हिंदू जाग चुका है. उन्होंने कहा हम रहें या ना रहें यह देश रहना चाहिए। इस अवसर पर ऋषि कुल इंटरनेशनल के प्रबंधक चंद शेखर शर्मा, समाजसेवी अश्विनी शर्मा, हिंदूवादी नेता सुनील शर्मा महोली, रुकमेस शर्मा जिला सचिव हिंदू महासभा, गुड्डी प्रधान महोली, मोहन प्रधान आदि मौजूद रहे।