अक्षयपात्र फाउंडेशन ने 50 क्षय रोगियों को प्रदान की पोषण किट

मथुरा समाचार


मथुरा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों की मदद के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन वृन्दावन आगे आई है। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा
जिला क्षय रोग विभाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की।


अक्षय पात्र फाउंडेशन से प्रभुजी सुरेशवर दास ने बताया कि पौष्टिक एवं ताजे भोजन से ही स्वस्थ शरीर संभव है। सभी लोग अच्छा खाना बनाएं। पौष्टिक-ताजा भोजन खाएं। अपनी दिनचर्या सही रखें। इससे शरीर स्वस्थ्य रहता है। हम सभी मिलकर भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से क्षय रोग को मुक्त करें। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.संजीव यादव ने प्रगति से अवगत कराया और अपील की कि क्षय रोगियों को गोद लें।


इस मौके पर अमित कुमार, राजीव रावत, उमाशंकर उपाध्याय एवं जिला क्षय रोग केन्द्र, मथुरा से योगेश कुमार, आलोक तिवारी, राहुल लवानियां, अखिलेश दीक्षित, बिहारी लाल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love