फरह के कोंह गांव में डेंगू की दस्तक, तीन लोगों की रिपोर्ट में हुई पुष्टि

मथुरा समाचार

मथुरा। फरह के कोंह गांव मैं डेंगू ने दस्तक दी है। सोमवार को भेजे गए 8 लोगों के सैंपल में से 3 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
पिछले 3 दिनों में गाँव में चार लोगों की मौत हो चुकी है । गौरतलब है कि सोमवार को फिर रहस्मय बुखार तीन बच्चों टिंकू पुत्र हरि सिंह (9 वर्ष) , रुचि पुत्री भगवान सिंह (14 वर्ष) व हनि पुत्री वेदप्रकाश (5 वर्ष) को निगल गया। लगातार हो रही मौतों से गांव सदमे है। हर तरफ कोहराम मच गया। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का उपचार करने के साथ-साथ आठ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें से वेद प्रकाश हरिनारायण और गोविंद की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है।


विधायक की पहल की हो रही सराहना

स्थानीय विधायक पूरन प्रकाश की बीमारी को लेकर की गई पहल की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। विधायक को गांव में बीमारी के फैलने की जानकारी हुई तो उन्होंने डीएम नवनीत चहल को अवगत कराकर समन्वय को कहा। विधायक की पहल पर डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीएम को गांव भेजा।

किसी की लापरवाही का शिकार तो नहीं हुए निर्दोष बच्चे

गांव में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, नालियां चौक पडी हैं। गन्दा पानी खरंजो पर बह रहा है। कहीं ये रहस्यमय बीमारी की जनक गंदगी के बेशुमार ढेर तो नहीं? सवाल ये उठता है कि लॉक डाउन के दौरान पंचायत के सेनेटाइजेशन हेतु बजट अव मुक्त हुआ था। ग्रामीणों गांव के अनुसार आज तक कोई छिड़काव नहीं किया गया। स्वास्थ्य विभाग भी आंख बंद कर सोता रहा।

Spread the love