बिना मानचित्र स्वीकृति के बन रही छह दुकानें ध्वस्त कराईं

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाई जा रही छह दुकानों को ध्वस्त कराया है।
प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सचिव द्वारा की गयी समीक्षा के अंतर्गत अवैध निर्माण के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में प्राधिकरण क्षेत्र में बिना स्वीकृति अवैध निर्माणो को चिन्हित करते हुए कार्रवाई प्रारम्भ की गई, जिसमें आज दिनांक 01.02.2023 को अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में वाद संख्या 127 / 21-22 में सचिन, अड़ींग बाईपास, अड़ींग में पुत्र नेम सिंह द्वारा अवैध रूप से 333.00 वर्ग मीटर भूमि क्षेत्रफल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये दुकानों के निर्माण को ध्वस्त किया। इसके अलावा वाद संख्या 302 / 2022-23 में ध्रुवपाल सिंह द्वारा अडींग बाईपास गोवर्धन रोड पर बिना स्वीकृति निर्मित की गई दुकानों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में अडींग चौकी इंचार्ज अमित कुमार, गोवर्धन, जिला मथुरा, पुलिस बल एवं मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के अवर अभियन्तागण दिनेश कुमार, अनिल कुमार, मनीष तिवारी, सुनील कुमार रजौरिया, सर्वेश कुमार गुप्ता एवं प्राधिकरण के सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे । एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार ने ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिये हैं।

Spread the love