लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने निकाला मौन जुलूस अग्निपथ योजना का किया विरोध

मथुरा समाचार

मथुरा। रविवार को अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा केंद्र की तानाशाही सरकार द्वारा अग्नीपथ योजना बनाकर अग्नि वीरों की भर्ती के विरोध में मौन जुलूस डॉक्टर अंबेडकर भवन डीग गेट,दरेसी रोड, भरतपुर गेट, कोतवाली रोड, होली गेट होकर गांधी प्रतिमा विकास बाजार तक विरोध कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम 3 सूत्रीय ज्ञापन
1 अग्नीपथ योजना तत्काल वापस हो
2 पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल हो
3 विरोध के दौरान युवाओं पर लगे मुकदमे तत्काल वापस हो, की मांग को लेकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में चौकी इंचार्ज होली गेट अवधेश पुरोहित को सौंपा।


मौन जुलूस के दौरान पदाधिकारी अग्निपथ योजना वापस लो युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो,पुरानी भर्ती लागू करो, युवाओं पर लगे मुकदमे वापस लो, की मांग लिखी पट्टे का हाथों में लेकर मुंह पर काली पट्टी बांधकर हाथों में तिरंगे झंडे लेकर मौन जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मथुरा के अध्यक्ष रमेश सैनी एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष चतुर्वेदी जी ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि केंद्र सरकार संविदा पर सेना में भर्ती करके देश के युवाओं को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है और खौफ पैदा कर राज करना चाहती है। सरकार का निर्णय उसको वापस लेना होगा।
अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने बताया कि केंद्र सरकार भारत विरोधी युवाओं का भविष्य विरोधी सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसकी कीमत उसे चुकानी होगी केंद्र की मोदी सरकार भारत को अपनी बपौती समझती है और देश में अराजकता पैदा कर धार्मिक दंगों की आड़ में जातीय विद्वेष फैलाकर देश के संसाधनों लोकतांत्रिक प्रतिष्ठानों को बर्बाद कर रही है भारत के लोग चुपचाप सहन नहीं करेंगे केंद्र सरकार के खौफ तो खत्म करने के लिए आज मौन जुलूस निकालकर समता फाउंडेशन ने बता दिया कि भारत के लोग किसी से डरते नहीं है।
मौन जुलूस एवं ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान चित्रसेन मौर्य उपाध्यक्ष, दिनेश आनंद पापा, मेहराज अली अध्यक्ष भारत मुक्ति पार्टी ,रज्जो कुरैशी,एड रवि, संतोष कुमार मौर्य,अंकित सागर ,विवेक कुमार, अजय सनवाल, एनपी राणा, आकाश, रमेश सैनी ,राजेंद्र निमेष, पवन चतुर्वेदी, मनीष खामिनी,जितेंद्र बाजना, हरो चौधरी, राजपाल ,नरेश कुमार,साबिर, लक्ष्मण आनंद, सुभाष ठेकेदार,नत्थी लाल सैनी, संजय सैनी, गोपाल सैनी, बृजेश अंबेडकर,बबलू सैनी, एड देवेंद्र, रोहतास ,गंगाराम,रामवीर यादव, सौदान ,विनोद बघेल, मुन्नालाल, संजय बीडीसी, राहुल, भोला कर्दम,फिरोज आलम, सोनू राही, अनिल कुमार, सुभाष ,शहंशाह आदि।

Spread the love