मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर प्राचीन हाथी टीला से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की।
सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे अभा हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन में अवगत कराया कि भगवान कृष्ण की प्राचीन क्रीडा स्थली में भूतेश्वर के पास प्राचीन हाथी टीला पर समुदाय विशेष द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि उस प्राचीन स्थान पर राजा कंस के हाथी रहते थे और उसी स्थान पर भगवान कृष्ण और राजा कंस के पागल हाथी के बीच युद्ध हुआ था। यह प्राचीन स्थान है और पुरातत्व विभाग के अधिकार में आता है। उन्होंने कहा कि संभवत: अवैध कब्जे को किसी स्तर से प्रोत्साहित किया जा रहा है। यदि यह अतिक्रमण नहीं हटा तो हिंदू महासभा भूख हड़ताल करेंगी।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष छाया गौतम, जिला कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा, प्रदेश सचिव चंद्रप्रकाश सिंघल, जिला महासचिव रामप्रकाश शर्मा, प्रदीप चाहर, आशु दीक्षित, सरोज शर्मा,प्रीति शर्मा, विष्णु भारद्वाज, सियाराम तिवारी, पप्पन ठाकुर, पंकज शर्मा, पवन गौतम आदि उपस्थित रहे।