परीक्षा पास करने वाले नवागत अधिवक्ताओं को बधाई, भरना होगा डिक्लेरेशन फॉर्म

टॉप न्यूज़

मथुरा। बार काउंसिल ऑफ इंडिया का परिणाम गत माह में घोषित हो गया है। इसमें पास सफल नवागत अधिवक्ताओं को बार एसो.मथुरा ने बधाई दी है। एसो.के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एवं सचिव अरविन्द कुमार सिंह के अनुसार सभी सफल अभ्यर्थियों को अपना सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस जारी कराने के लिए दो पेज वाला डिक्लेरेशन फॉर्म आवश्यक रूप से भरना है। डिक्लेरेशन फॉर्म बार एसोसिएशन मथुरा के कार्यालय से या व्यक्तिगत रूप से प्राप्त कर जल्द से जल्द भरकर बार कार्यालय में या सचिव के पास व्यक्तिगत रूप से जमा कराया जा सकता है,जिससे सभी सफल अभ्यर्थियों का सीओपी प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी कराया जा सके।

डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ लगाने हैं यह आवश्यक कागजाज
-हाईस्कूल की मार्कशीट या सनद दोनों में से किसी एक की फोटो कॉपी इन्टर की मार्कशीट या सनद दोनों में से किसी एक की फोटो कॉपी
-इंटर की मार्कशीट या सनद दोनों में से किसी की एक की फोटो कॉपी
-ग्रेजुएशन फाइनल की मार्कशीट की फोटो कॉपी

एलएलबी फाइनल की मार्कशीट की फोटो कॉपी
-बार काउंसिल ऑफ उ०प्र० इलाहाबाद के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और आई कार्ड की एक-एक फोटो कॉपी
-आधार कार्ड की कॉपी

AIBE XVII Exam पास आउट वाला प्रिंट आउट
-फोटो अधिवक्ता ड्रेस में
-250 रुपये के ड्राफ्ट या 250 रुपये नगद रूप से भी जमा किये जा सकते हैं

Spread the love