अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी की शिकायत

टॉप न्यूज़

मथुरा। मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से वृन्दावन छटीकरा रोड पर गलत तरीके से नक्शा पास कराकर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी की भाजपा नेता ने शिकायत की है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत को कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया गया है।
नीरज शर्मा नट्टू, भाजपा महानगर संयोजक नमामि गंगे ने अपनी शिकायत में अवगत कराया है कि छटीकरा में लगभग 19 एकड़ भूमि पर दिल्ली के बिल्डर ने कालोनी का संशोधित नक्शा 2009 में पास कराया था। भाजपा नेता ने अवगत कराया कि नियमानुसार किसी भी कॉलोनी/ भूखंड/ भवन आदि के मानचित्र 8 वर्ष के लिये स्वीकृत किया जाता है। जिस अवधि में कॉलोनाइजर ने पालन नहीं किया। आरोप यह भी है कि बिल्डर द्वारा द्वारा स्वयं का एक नक्शा फर्जी रूप से तैयार किया गया है जिसके आधार पर उसके कार्यकर्ता/कर्मचारी स्थल पर प्लॉटिंग कर रहे हैं तथा प्लॉट बेच रहे हैं। विकासकर्ता द्वारा एमवीडीए के प्रस्तावित मास्टर प्लान का भी पालन न किए जाने का आरोप है। भाजपा नेता ने कहा है कि विकासकर्ता द्वारा विभाग में अभी तक विकास शुल्क की धनराशि भी जमा नहीं की गई है और लगभग 15 वर्ष गुजर जाने के उपरान्त स्थल पर कोई निर्माण या विकास कार्य नहीं किया गया। वर्तमान में स्थल पर अवैध रूप से बाउण्ड्रीवॉल, सड़क व प्लॉटों की बाउण्ड्री, प्लॉटिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने की मांग की है।

Spread the love