एक और श्रद्धा…
कोचिंग टीचर ही निकला छात्रा का क़ातिल.. मुहब्बत के जाल मे फंसाकर किया गर्भवती.. फिर हत्या करके लाश को बोरी मे पैक करके रख दिया था ट्रेन मे.. अब पकड़ा गया तो खुला राज़
गर्भपात से मना करने पर आया था अधेड को गुस्सा..मुँह पर टेप चिपकाई..पॉलीथिन बैग से मुँह ढका.. दम निकलने तक मुँह दबाये रखा.. छटपटाती रही लड़की.. मौत हुई तो बोरी मे पैक कर कर दिया पार्सल
UP : वाराणसी में छात्रा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। गर्भवती होने के बाद छात्रा मोनिका पाल की बेरहमी से की गयी थी।पुलिस ने हत्यारोपी कोचिंग संचालक संजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 21 फरवरी को बनारस रेलवे स्टेशन पर काशी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में छात्रा का शव बरामद हुआ था।कपसेठी थाना अंतर्गत किशोरी के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
वाराणसी में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार..
आरोपी संजय पटेल ने बताया कि छात्रा मोनिका पाल 2022 में नौवीं की पढ़ाई करने आई थी।उसने वर्ष 2023 में भी कोचिंग से 10वीं की पढ़ाई की। जून 2023 में छात्रा के साथ उसका प्रेम बढ़ने लगा। नवंबर 2023 में छात्रा ने गर्भवती होने की बात बताई। जिस पर संजय कुमार पटेल ने बच्चा गिराने की सलाह दी,छात्रा अस्पताल जाने में मना करने लगी. उसे बदनामी का डर सता रहा था. छात्रा की जिद के आगे कोचिंग संचालक ने खतरनाक प्लान बना लिया।
कोचिंग संचालक ने किए अहम खुलासे..
अस्पताल नहीं जाने पर आरोपी ने गर्भवती छात्रा मोनिका को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने झूठ बोलकर 19 फरवरी को बुलाया। भरोसे में लेकर छात्रा को सुस्ती आने के लिए नींद की गोली खिला दी। गोली खिलाने के बाद छात्रा को बाहर ले गया। ब्लड का रिसाव होने से इंजेक्शन की जरूरत पड़ सकती थी. आरोपी ने छात्रा के मुंह में पानी भरकर हत्या कर दी। दुपट्टटे से छात्रा के शव का सिर और पैर बांधा. सिर पैर बांधने के बाद शव को बोरी में पैक कर दिया।कुछ घंटे कोचिंग में शव को रखने के बाद बाइक से बांधकर सेवापुरी स्टेशन ले गया।लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी में दोनों शौचालयों के बीच में बोरी को रख दिया। वापसी में ट्रेन के दोबारा बनारस स्टेशन लौटने पर शव पुलिस ने बरामद कर लिया ‼️
रिपोर्ट -अरुण वर्मा