मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा आएंगे। सीएम यहां प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे, साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित 210 योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को मथुरा आने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। उसके अनुसार मंगलवार सुबह 10:55 बजे सीएम का हेलीकॉफ्टर वेटरिनरी हेलीपैड पर आएगा। इसके बाद 11:00 बजे सीएम योगी सेठ बीएन पोद्धार कालेज के मैदान पर आएंगे। यहां 11:00 बजे से 12:30 बजे सीएम जिले में विकास कार्यों से संबंधित 180 योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री सरकारी आवासीय योजना के 6 लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। इसके बाद सीएम गर्भवती महिलाओं के अन्न प्राशन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सबसे अंत में सीएम भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:30 बजे सीएम का आयोजन स्थल से वापस जाएंगे। सीएम योगी 12:35 बजे वेटरिनरी हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां से 12:40 बजे वेटरिनरी हेलीपैड पर जाएंगे।
सीएम के इसी कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार सुबह डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेष पांडेय ने कार्यक्रम स्थल सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज पर पुलिस व्यवस्थापन, यातायात/पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।