कुछ क्षेत्रों में अपने सामने बनवाए बिल, बिजली सिस्टम को लेकर की चर्चा
अंदर लगे मीटरों को बाहर करने के निर्देश, उपभोक्ताओं से भी की बातचीत
मथुरा। लखनऊ से आए चीफ इंजीनियर ने वृंदावन क्षेत्र में बिलिंग का कार्य देखा और अपने सामने बिल बनवाकर चेक किए। अंदर लगे मीटरों को भी बाहर करने के निर्देश दिए। साथ ही इंजीनियरों से बिजली कार्यों को लेकर चर्चा की।
उप्र पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने प्रत्येक जनपद मे बिजली व्यवस्थाओं को परखने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ से चीफ इंजीनियर संजीव शुक्ला ने वृंदावन क्षेत्र का भ्रमण किया। उनके साथ एक्सईएन अनिल कुमार,एसडीओ संदीप वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे। बारहघाट छटीकरा, कृष्णा ग्रीन कॉलोनी, रमनरेती,कालीदह आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अपने सामने मीटर रीडर से उपभोक्ताओं के बिल निकलवा कर चेक किए। उपभोक्ताओं से पूछताछ की कि विभाग से कोई समस्या तो नहीं है। बिल कैसे जमा करते हो। अधिकतर ने बताया कि ऑन लाइन बिल जमा कर देते हैं। एक कॉलोनी में कुछ मीटर अंदर लगे दिखे तो उनको बाहर करवाने के निर्देश दिए। चीफ इंजीनियर शुक्ला ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य है कि विभाग की योजनाओं की प्रगति देखा और कोई समस्या तो नहीं है। उपभोक्ताओं को सही बिल मिल रहे या नहीं। गलत बिल उपभोक्ता को न मिले।