बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑनलाइन व्यापार के विरोध में कैट का प्रदर्शन

बिज़निस

ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा खुदरा व्यापार खत्म करने के प्रयासों से व्यापारियों में आक्रोश

मथुरा। कोरोना की मार से जूझ रहे व्यापारियों को त्योहारी सीजन में लाभ कमाने की आशा मिट्टी में मिल रही है। ऑनलाइन व्यापार करने वाली बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा खुदरा व्यापार की कमर तोड़ कर रख दी है। विगत पांच दिनों में इन कम्पनियों द्वारा किये गए 26 हजार करोड़ रुपये के व्यापार की खबरों से व्यापारियों में आक्रोश है। स्थानीय होलीगेट पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स “कैट” के बैनर तले स्थानीय व्यापारियों ने इन कंपनियों पर अपना गुस्सा निकाला। बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन व्यापार करने वाली कम्पनियों के रावणरूपी पोस्टर हाथों में लेकर इनके विरुद्ध नारेबाजी की गई। ‘भारतीय सामान, हमारा अभिमान’, ‘जय व्यापारी जय व्यापार, भारत मां की जयजयकार’ जैसे नारों के बीच कैट के ब्रज प्रांत संयोजक अमित जैन ने बताया कि ऑनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो देश का खुदरा व्यापारी सड़क पर आ जायेगा। अमित जैन ने समस्त देशवासियों से ऑनलाइन खरीद न करने तथा चीनी वस्तुओं के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया। इस अवसर पर प.उ.प्र उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री तथा होली दरवाजा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव, प.उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी, कैट के जिलाध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल बैंक वाले, जिला महामंत्री संजय बंसल वीमा वाले, विजय अग्रवाल बंटा, दिनेश अगृबाल सादाबाद वाले, रामवीर यादव, मनीष अग्रवाल सोडा वाले, चौधरी विजय आर्य, चौ हरनाम सिंह, मुरारी लाल अग्रवाल, राजेन्द्र मोहन राजा, अनूप गौतम आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *