बिजली कार्य की प्रगति धीमी होने पर कैबिनेट मंत्री चौ.लक्ष्मीनाराण ने कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई

टॉप न्यूज़

मथुरा। प्रदेश के गन्ना एव चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी तथा जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
एनएचएआई फरीदाबाद तथा आगरा की सड़कों के संबंध में दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने एनएचएआई के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराएं। अंडरपास की व्यवस्था बनाने की कार्य योजना बनाएं। प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जाए, जिससे आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। सभी सर्विस रोडों की डीपीआर बनाई जाएं और डीपीआर को सेंशन कराना सुनिश्चित करें । एनएचएआई अपने कार्य तथा व्यवहार में चेंजिंग लाएं अन्यथा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मंत्री लक्ष्मीनारायण ने कहा कि बिजली आपूर्ति में और सुधार लाया जाए। नये बिजलीघरों के बनाने का कार्य तेजी से हो। उपभोक्ताओं को परेशान न करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कराएं। बिल माफ योजना की जानकारी किसानों को दें। साथ ही सुधार कार्य योजना की कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर की।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा एमडी अमित किशोर आईएएस ने निर्देश दिए है कि नलकूप वाली लाइनों का सबसे पहले कार्य कराया जाए। मोबाइल पर आने वाली कॉल रिसीव करें। योजना के कार्य की प्रगति काफी धीमी होने एमडी अमित किशोर ने मोंटी कार्लो के अधिकारी राजीव को फटकार लगाई और अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा आदि मौजूद थे।

-यह रहे मौजूद
चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ मिश्रा, चीफ टेक्नीकल आरएस माथुर,एसई प्रभाकर पांडेय,एसई मनोज कुमार,एसई देहात राजीव कुमार, एसई स्टोर राकेश वाष्र्णेय,एसई वर्कशॉप रवि अग्रवाल,एसई पंकज,एसई एक्सईएन सचिन कुमार शर्मा,एक्सईएन कुंवर शर्मा,एक्सईएन विपिन कुमार, एक्सईएन अनिल कुमार कपिल, एसडीओ रमेश सोनी,एसडीओ गौरव गुप्ता,एसडीओ विकास शर्मा,एसडीओ पंकज शर्मा आदि अधिकारी एवं इंजीनियर मौजूद थे।

-एसडीओ छाता का गोवर्धन स्थानान्तरण
एसडीओ छाता प्रवीन कुशवाह का स्थानान्तरण गोवर्धन में किया गया है। उनको एई मीटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छाता का चार्ज एई मीटर दिनेश गोविल को दिया गया है।

Spread the love