महापुरुषों का अपमान सहन नहीं करेगी भाजपा – प्रदीप गोस्वामी
मथुरा। मैनपुरी में शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा चुनावी रोड शो यात्रा के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति को क्षतिग्रस्त और अपमानित किए जाने से पूरे देश में रोष व्याप्त है। इस संदर्भ में सोमवार को भाजपा मथुरा महानगर द्वारा जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के पश्चात कहा कि राष्ट्रभक्त वीर योद्धा महाराणा प्रताप की मूर्ति जो मैनपुरी के करहल चौराहे पर स्थापित है वहां सैंकडों समाजवादी पार्टी के अराजक एवं असमाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर अपमानित करके चुनावी माहौल को बिगड़ने की कोशिश की गई। इसी दौरान महानायक भामाशाह की मूर्ति को भी पूर्ण क्षतिग्रस्त कर दिया गया। महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने कहा कि सनातन धर्म के अत्यंत सम्मानित महापुरुषों का अपमान सम्पूर्ण सनातन धर्म का अपमान है। इन असामाजिक तत्वों को उत्तेजित एवं आक्रोषित करने का षड्यंत्र जानबूझकर समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया है। एक तरह की घटना अत्यंत निंदनीय और अशोभनीय है। भाजपा कार्यकर्ता देश के महापुरुषों का अपमान किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे। जिलाधिकारी को सौंप गए ज्ञापन में समाजवादी पार्टी पर अति शीघ्र कठोर से कठोर कानून कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन देने के दौरान महानगर महामंत्री सुनील चतुर्वेदी, महानगर उपाध्यक्ष श्याम सिंघल, सियाराम शर्मा, पार्षद हनुमान गुर्जर, लोकेश निषाद, रामरतन सिंह, दीपांकर भाटिया, आलोक मंगल, नवल किशोर तोमर, शुभम ठाकुर आदि मौजूद रहे।