सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ/वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकरा जाने के कारण वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस घटना में मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ पूरी तरह सुरक्षित है। वाराणसी से लखनऊ जाने के लिए अब स्टेट प्लेन को बनवाया गया है।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में लगने वाले गुरु पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के मंदिर के दर्शन करने के साथ ही आयोजन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद जब वे लखनऊ जाने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार हुए और हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तभी एक पक्षी हेलीकॉप्टर से टकरा गया। पक्षी के हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद चालक ने किसी अप्रैल घटना को टालने के लिए इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इसके बाद योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से बाहर निकले और अधिकारियों को लखनऊ से स्टेट प्लेन बुलवाने के लिए कहा।

Spread the love