टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को परामर्श देगा आयुर्वेदिक विभाग

मथुरा समाचार

-विभाग ने जारी किए आयुर्वेदिक चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर
-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख उठाया गया जनहित में अच्छा कदम

मथुरा। जिले में आयुष विभाग द्वारा आयुष टेलीमेडिसिन के माध्यम से कोविड 19 के बचाव हेतु वरिष्ठ एवम् अनुभवी चिकित्साधिकारियों से परामर्श की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने दी है। परामर्श के लिए पंचकर्म विशेषज्ञ डा. अर्चना सिंह मो.न. 7988746297, डा.नमीता गुप्ता मो.न. 9958495532, काय चिकित्सा विशेषज्ञ डा. शरद वर्मा, मो. न. 8979433221, डा. नेहा कुमारी मो.न. 8174092618, डा. रविंद्र सिंह मो. न. 7055551117,डा. केपी सिंह मो न 9412560054,डा. अविनाश तिवारी मो. न. 8004363091, डा. बृजेश कुमार मो. न. 9084242568, डा. दीप्ति मो. न. 8076413336 , डा. रश्मि शर्मा मो. न. 7869371495 एवं डा. हरदेश सोलंकी मो. न. 7351139131 से समय प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक संपर्क कर निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। सीमित शब्दों में अपनी समस्या बताएं और परामर्श लें।

Spread the love