मथुरा। बहुजन समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश सिंह का चुनाव प्रचार एक नई रफ्तार पकड़ रहा है। लगातार हार गांव से सुरेश के लिए समर्थन की बात उठ रही है। जिस प्रकार गांव गांव जनता प्रत्याशी का जोरदार स्वागत कर रही है, उससे प्रत्याशी उत्साहित हैं और लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि मैं आपका अपना हूं। हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहूंगा। ध्यान रखिए कि आपका अपना ही काम आएगा।
सुरेश सिंह गांव में जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने डा अंबेडकर जयंती के मौके पर सबसे पहले डीग गेट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। उसके बाद लोगों के संबोधित करते हुए बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने इस देश में दलित शोषित एवं वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जीवन भर संघर्ष किया और उन्हें आरक्षण रूपी हथियार दिलवाकर हर क्षेत्र में उनका हक सुनिश्चित कराया। इसके अलावा एक ताकतवर संविधान की रचना कर प्रत्येक नागरिक को उसके अधिकार और स्वतंत्र जीवन जीने का हक दिया। इसके पश्चात प्रत्याशी ने नगला छिंगा, बोरफा, नगला देविया और बरौली में जनसंपर्क किया गया, जिसमे गांव के लोगों ने बसपा प्रत्याशी का फूल माला और पटुका पहनाकर स्वागत किया। वहीं नगला छिंगा में गणमान्य लोगों द्वारा बसपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया। इसके साथ ही बलदेव विधानसभा क्षेत्र के गांव बरौली में भी प्रत्याशी का जोरदार स्वागत हुआ। प्रत्याशी ने अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। प्रत्याशी का नगला सीमा में कालूराम दीवान बिहारी लाल सतीश चंद्र महेश सिंह तेजवीर सिंह नगला बोरपा में भूदेव, नेत्रपाल, गोविद सिंह आदि ने स्वागत किया।