ऑल इज वैल: हेमा मालिनी ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह

देश

मथुरा। संसदीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमामालिनी ने मतदान के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। शहर के कई बूथों पर जाकर हेमा मालिनी ने सब कार्यकर्ताओं से पूछा कि चुनाव कैसा चल रहा है, कोई दिक्कत परेशानी तो नहीं है। हेमा मालिनी ने डैम्पियर नगर स्थित लाल स्कूल, बीएसए कालेज और जैन चौरासी कॉलेज आदि बूथों का भ्रमण किया। शुक्रवार को हेमा मालिनी ने डैम्पियर नगर स्थित लाल स्कूल पहुंचकर भाजपा नेत्री माधुरी सिंह से महिलाओं की वोटिंग के बारे में पूछा। माधुरी सिंह ने बताया कि डैम्पियर नगर में महिलाओं की वोटिंग ज्यादा हुई है। इस अवसर र पूर्व पार्षद राजेश सिंह पिंटू, हेमंत अग्रवाल, भुवन भूषण कमल, राजेंद्र पटेल और आदित्य चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।   

Spread the love